ई मित्र प्लस मशीन के नये वर्जन 7.0 (Emitra Plus 7.0 सेन्ट्रलाइज वर्जन सॉफ्टवेयर /Centralized Version Software) के सम्बन्ध में सारी जानकारी जैसे : ई मित्र प्लस मशीन का नया वर्जन 7.0 डाउनलोड करना (Emitra Plus Machine New Version 7.0 Download), ई मित्र प्लस मशीन का नया वर्जन 7.0 सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना (How to install Emitra Plus New Software/ Version 7.0) सभी उपलब्ध है|
ईमित्र प्लस मशीन राजस्थान सरकार द्वारा एक अद्भुत पहल है जिससे प्रदेश की जनता और सरकार को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा गया है। इस कियोस्क में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान की गयी हैं जिससे राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। साथ ही ईमित्र प्लस मशीन पर नकद, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और बायोमेट्रिक के माध्यम से 270+ सरकारी सेवाएं जैसे- उपयोगिता बिल (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल, लैंडलाइन बिल, आदि) का भुगतान भी बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं। ईमित्र प्लस मशीन की सहायता से विभिन्न आवेदनों के प्रमाणपत्र (मूलनिवास, जाति, जन्म, मृत्यु, विवाह, पुलिस चरित्र प्रमाण, आदि) प्रिंट किये जा सकते है। साथ ही आप सरकारी लाइव सेशन (लाइव टेलीकास्ट/ वेबकास्ट) से जुड़ सकते हैं| वर्तमान में ईमित्र प्लस मशीन का नया वर्जन लॉन्च किया गयाहै|
Note : पुरानी आ रही सभी समस्याओं का समाधान का प्रयास ईमित्र प्लस मशीन के नये वर्जन में किया गया है|
ई मित्र प्लस नए वर्जन को इनस्टॉल करने की गाइडलाइन डाउनलोड के लिए क्लिक करें
NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.