RGHS सुविधा के बारे में ये बातें   अवश्य जाने ...

सरकारी कर्मचारी या पेंशनर्स को RGHS का लाभ लेने के लिये सबसे पहले RGHS  में पंजीकरण करवाना आवश्यक है

RGHS  में पंजीकरण करवाने के लिये परिवार का जन आधार कार्ड बना होना आवश्यक है

RGHS में कर्मचारी/ पेंशनर्स अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों का नाम जोड़ा जा सकता है, ये सभी सदस्य जनआधार कार्ड में होने आवश्यक है

सदस्य की मासिक  आय 6000 से कम होने पर ही RGHS सुविधा का लाभ मिल सकता है|

25 साल आयु तक के पुत्र और पुत्री को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है| 

25 साल आयु से ऊपर पुत्री को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकता है अगर पुत्री अविवाहित हो| 

RGHS से संबंधित किसी भी समस्या के लिये आप 181 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं|