राजस्थान में  महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से शुरु हो रहे है, जिनमें10 योजनाओ का पंजीकरण करवाया जा सकता है

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना

अपना गैस सिलेण्डर कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम (गैस डायरी) लेकर महंगाई राहत कैंप में जा कर 500 रुपए में गैस सिलेण्डर लेने के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है 

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना

अपना बिजली कनेक्शन नंबर / बिजली बिल केे द्वारा  निशुल्क 100 यूनिट फ्री प्राप्त की जा सकती है| 100 यूनिट से ज्यादा वालों को भी छूट मिल सकती है।

बिजली के कृषि उपभोक्ता बिजली कनेक्शन नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाएं, उसके बाद हर महीने 2000 यूनिट बिजली आपको मुफ्त मिलेगी।

अन्नपूर्णा पैकेट योजना यदि आप उन करोड़ों परिवारों में से है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते हैं तो आप महंगाई राहत कैंप में अपने जन आधार के द्वारा पंजीकरण करवाया जा सकता है

यदि नरेगा में आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो अपना जॉब कार्ड नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाएं और अपना पंजीकरण साल में 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम के लिये  करवाये।

यदि आप राजस्थान के किसी शहर में रहते हैं और नरेगा की तरह शहर में काम चाहते हैं तो महंगाई राहत कैंप में जन आधार नंबर बता कर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

यदि आपको राजस्थान सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है और उसकी राशि एक हजार रुपए से कम है। तो आप अपना जन आधार कार्ड लेकर महंगाई राहत कैंप में जाकर उसे बढ़वाकर एक हजार करवा सकते हैं।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अभी तक आपको दस लाख रुपए प्रति परिवार बीमा मिल रहा था, अब आप जनआधार कार्ड लेकर महंगाई राहत कैंप जाकर उसे 25 लाख रुपए प्रति परिवार करवा सकते हैं।

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अभी तक आपका 5 लाख रुपए प्रति परिवार का बीमा था, महंगाई राहत कैंप में जा आधार कार्ड ले जाकर आप उसे 10 लाख प्रति परिवार करवा सकते हैं।

कामधेनु पशु बीमा योजना में आपके घर में दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपए का बीमा निःशुल्क दिया जाएगा। यदि आपके दुधारू पशु की असमय मृत्यु हो जाती है ये राशि नया पशु खरीदने में आपके काम जाएगी।