Indira Gandhi Smartphone Yojna Camp (IGSY) Rajasthan Govt. द्वारा 10 अगस्त 2023 से आयोजित किये जा रहे है| इंदिरा गांधी स्मार्टफोन कैंप से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे:- फॉर्म, योजना के बारे में, पात्रता, मिलने वाले लाभ, आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिये?, आवेदन कैसे करे? और कहाँ करें?, Helpdesk, IGSY Portal Website उपलब्ध हैं|
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।
योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाएं अपनी पसंद का स्मार्ट फोन चुन रही हैं!
दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन पा सकेंगी।
जागरूकता की दिशा में डिजिटल माध्यमों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। ख़ास कर स्मार्ट फोन बहुत महत्वपूर्ण डिजिटल टूल है।
इस योजना का यही उद्देश्य है कि स्मार्ट फोन नाम का ये डिजिटल टूल प्रदेश की सभी वर्गों की महिलाओं के पास हो ताकि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी पा सकें, योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सकें, इनका लाभ ले सकें, साथ ही देश-दुनिया से जुड़ सकें। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी।
चिरंजीवी परिवार की ये महिलाएं है लाभार्थी
IGSY Camp Starting Date – 10.08.2023
IGSY Camp Time – 08.00 am to 06.00 pm
IGSY Camp Days – Mon to Sat
IGSY Camp Leave Day – Sunday
Indira Gandhi Smartphone Camps का आयोजन जिला स्तर और पंचायत समिति स्तर पर किया जा रहा हैं|
आपके जिले इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कैंप कहाँ लगा है जाने?
वर्तमान में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक इंदिरा गांधी स्मार्टफोन कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं|
IGSY कैम्प में मोबाइल वितरण नि:शुल्क हैं| अगर किसी द्वारा आपसे किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में राजस्थान संपर्क 181 पर कॉल कर आपकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं|
NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.