RGHS OPD Prescription Upload | RGHS के अंतर्गत TID Generate कैसे करे?

RGHS OPD Prescription Upload करने के लिये सबसे पहले सरकारी कर्मचारी बीमा योजना Rajasthan Government Health Scheme के अंतर्गत कर्मचारी को हॉस्पिटल में अपना RGHS कार्ड दिखाकर निशुल्क पर्ची ली जाती है| डॉक्टर से दवा लिखवाने के बाद कर्मचारी/ पेंशनर्स को अपनी SSO ID के माध्यम से OPD Prescription Upload करना होता है, से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे :  How to upload opd prescription?, How to generate TID in RGHS?, RGHS में TID कैसे जेनेरेट करे? RGHS में ऑनलाइन पर्ची कैसे अपलोड करे? (How to upload prescription Online), RGHS Yojna Portal उपलब्ध है|

RGHS OPD Prescription Upload

Table of Contents

RGHS OPD Prescription Upload

What is TID number in Rghs?

TID of the patient is available then choose TID of the patient (Transaction ID) 

सरकारी कर्मचारी बीमा योजना के अंतर्गत पर्ची अपलोड के लिये (RGHS Upload OPD Prescription Steps) करने के लिये निम्न स्टेप्स फॉलो करे :-

Officer/ Employee अपनी SSO ID Login करे

SSO Dashboard select rghs icon

Active Apps पर क्लिक करे और Search Option में Health या Rajasthan Government Health Scheme टाइप करे

RGHS icon in Dashboard

Rajasthan Government Health Scheme आइकन पर क्लिक करे

RGHS OPD Prescription Upload पर क्लिक करे

OPD Prescription RGHS Upload

RGHS में जुड़े सभी सदस्यों की सूची आ जाती है और मेम्बर को सेलेक्ट करे

Members of RGHS Card

 Member को सेलेक्ट करने के बाद नीचे OPD Prescription के ऑप्शन में पर्ची की PDF (300 KB) से कम साइज़ में अपलोड कर Confirm पर क्लिक करे

 TID Generate के बाद TID नंबर को पर्ची पर लिख कर आप मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सकते हैं|

Any Help RGHS write a mail to :

General Assistance : helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in
For Pensioners : helpd.pensioner.rghs@rajasthan.gov.in
For Serving Employees : helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in

RGHS any Help Toll Free Number :

181

FAQ RGHS

राज्य सरकार के माननीय मंत्री, विधायकगण / पूर्व विधायकगण, न्यायिक सेवा के सेवारत और सेवानिवृत न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवा के सेवारत अधिकारी व पेंशनर्स एवं राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी निकाय, बोर्ड, निगम आदि के अधिकारी, कर्मचारी तथा पेंशनर एवं उनके आश्रित परिजन योजना का लाभार्थी बन सकते है।

  • जन आधार
  • SSO ID
  • Employee ID or PPO Number

नहीं, सबसे पहने परिवार के सदस्य का नाम  जन-आधार कार्ड में जुड़वाना होगा उसके बाद ही उस सदस्य को RGHS का लाभ मिल सकेगा, अत: जिन सदस्यों के नाम जन आधार कार्ड में नहीं है उनके नाम तत्काल ही जन आधार कार्ड  में जुड़वा लेना चाहिए|

Leave Your Comment

Needful Docs logo
Needful Docs

NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.