महंगाई राहत कैंप में आपका पंजीयन हुआ या नहीं, कैसे जाने ?
महंगाई राहत कैंप में अपने पंजीयन की स्थिति जानने के लिये सबसे पहले www.google.com पर MRC Camp सर्च करेंगे|
mrccamp.rajasthan.gov.in या mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर इसे ओपन करेंगे
थोडा scroll कर रजिस्ट्रेशन कि स्थिति खोजे ऑप्शन पर जाये|
अपना जन आधार नंबर डालकर सर्च करें|
यहाँ हम जान सकते हैं कि इस जन आधार में किन-किन योजनाओं का पंजीयन हुआ है|
अगर आप किसी योजना के पंजीयन से वंचित है और आप पंजीयन करवाना चाहते है तो
राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप की अंतिम तिथि 30 जून से बढाकर 31 जुलाई की गई है और प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक स्थाई कैंप भी लगाया जा रहा है
आप अपने नजदीकी पंचायत समिति पर जाकर वहां लगे महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीयन करवा सकते हैं|