Mahangai Rahat Camp (MRC) | महंगाई राहत कैंप योजना राजस्थान

Mahangai Rahat Camp (MRC) Yojna Rajasthan Govt. द्वारा 24 अप्रैल 2023 से आयोजित किये जा रहे है| महंगाई राहत कैंप से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे:- फॉर्म, योजना के बारे में, पात्रता, मिलने वाले लाभ, आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिये?, आवेदन कैसे करे? और कहाँ करें?, Helpdesk, MRC Portal Website उपलब्ध हैं| 

Mahangai Rahat Camp Rajasthan

महंगाई राहत कैम्प योजना राजस्थान
Mahangai Rahat Camp Yojna Rajasthan

MRC Camps Rajasthan 2023

MRC कैम्प में योजनाओं का पंजीयन नि:शुल्क हैं| अगर किसी द्वारा आपसे किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में राजस्थान संपर्क 181 पर कॉल कर आपकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं|

Mahangai Rahat Camp Poster 2023 Rajasthan

Mahangai Rahat Camp Helpline Numer - 181, 0141-2927393, 2927398, 2927399

महंगाई राहत कैम्प : एक परिचय
Mahangai Rahat Camp : An Introduction

महंगाई राहत कैंप का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए किया जा रहा हैं| इन कैंपो में आम जन को 10  जन कल्याण करी योजनाओं के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर मंहगाई से राहत प्राप्त कर सकते हैं| Mahangai Rahat Camps का आयोजन प्रदेश भर में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है| आम जन प्रदेश के किसी भी महंगाई राहत कैम्प में अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, चाहे वो राजस्थान के किसी भी ग्राम / शहर का निवासी हो|

महंगाई राहत कैम्प का उद्देश्य
Mahangai Rahat Camp : Purpose

Mahangai Rahat Camp का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य की जनता को महंगाई से राहत दिलवाना है| इन कैम्प में प्रमुख 10 जनकल्याण कारी योजनाओं का नि:शुल्क पंजीयन उपलब्ध हैं| पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेज के माध्यम से अपने परिवार का पंजीयन करवा सकता हैं| पंजीयन पश्चात् पात्र परिवार को सम्बन्धित योजना का लाभ मिल सकेगा|

महंगाई राहत कैम्प की प्रमुख योजनायें
Mahangai Rahat Camp Main Schemes

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख तक)
  • मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना (10 लाख तक)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (1000 रूपये न्यूनतम/ माह)
  •  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिन कार्य / वर्ष)
  • मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना (500 रूपये / सिलेण्डर)
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना (100 यूनिट / माह)
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना (2000 यूनिट / माह)
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना (40000 रूपये बीमा / कामधेनु)

महंगाई राहत कैम्प का समय
Mahangai Rahat Camp Timing

  • MRC Starting Date – 24.04.2023
  • MRC Last Date – 31.07.2023
  • MRC Time – 10.00 am to 06.00 pm
  • MRC Days – Mon to Sat

महंगाई राहत कैम्प का स्थान
Mahangai Rahat Camp Places

Mahangai Rahat Camps का आयोजन ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र सभी जगह किया जा रहा हैं| राजस्थान सरकार द्वारा स्थाई और अस्थाई कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैं| ग्राम पंचायत स्तर पर अस्थाई कैम्प और शहरी क्षेत्र में वार्ड वाइज अस्थाई कैम्पों को लगाया जा रहे हैं| ये अस्थाई कैम्प 2  दिन के लिये आयोजित होंगे|

आपकी ग्राम पंचायत में अस्थाई कैम्प कब आयोजित होगा जाने?

स्थाई कैम्पों का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 30 जून तक निरंतर रहेगा, जिनके स्थान का चयन प्रशासन ने आम जन की सुविधा हेतु अलग-अलग किया गया हैं| जैसे – चिकित्सा अस्पताल, बस स्टैंड, पंचायत समिति, तहसील परिसर, नगर पालिका इत्यादि|

आपके क्षेत्र में स्थाई कैम्प कहाँ- कहाँ आयोजित हो रहे है जाने?

वर्तमान में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं
Only one Mahangai Rahat Camp is being held on every Panchayat Samiti.

महंगाई राहत कैम्प योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज
Needful Documents for Mahangai Rahat Camp Scheme

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना – जन आधार
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – जन आधार
  • मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना – जन आधार
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – जन आधार
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – जन आधार
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड
  • मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना – जन आधार, गैस डायरी 
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना – जन आधार, घर का बिजली बिल (K Number)
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना – जन आधार, खेत का बिजली बिल (K Number)
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना – जन आधार

महंगाई राहत कैम्प योजनाओं के लिये पंजीयन
Mahangai Rahat Camp Registration

महंगाई राहत कैम्प में आम जन प्रमुख 10  योजनाओं में अपना पंजीयन करवा सकता हैं, जिसके लिये प्रार्थी को योजना से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज लेकर कैम्प स्थल पर जाना होगा और अपना पात्र योजना में पंजीयन करवाकर सम्बन्धित योजना का प्रिन्ट कार्ड, रसीद, पॉलिसी प्रिन्ट प्राप्त करना होता है|

महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन के बाद लाभ देय की तिथि
After Registration in Mahangai Rahat Benefit Dates

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना – 01 मई 2023
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 24 अप्रैल 2023
  • मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना – 24 अप्रैल 2023
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 01 जून 2023
  • मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना – 24 अप्रैल 2023
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना – 01 जुलाई 2023
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना – 01 जून 2023
Mahangai Rahat Camp Email - planning.mrc@rajasthan.gov.in

Disclaimer

इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को दैनिक जीवन में काम आने वाली (सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा इन योजनाओं के लिये कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, के बारे में अवगत करवाना तथा तकनीकी अथवा गैर तकनीकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने का एक प्रयास मात्र है। समस्त जानकारियाँ वर्तमान समय के अनुसार एवं विश्लेषण के आधार पर दी जा रही है। भविष्य में इनमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप भी इन योजनाओं अथवा जानकारियों का स्वयं के स्तर पर भी विश्लेषण करें अथवा संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सुनिश्चित करें। इस वेबसाइट पर दी जा रही जानकारियों के आधार पर अगर किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है अथवा किसी प्रकार का वित्तीय या गैर वित्तीय नुकसान होता है तो हमारे वेबसाइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आपका सहयोग एवं सुझाव अपेक्षित है…

Picture of Needful Docs

Needful Docs

Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|