ईमित्र शुरू करने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, वोटर कार्ड, राशन कार्ड में से कोई एक , पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक के खाते की पासबुक, जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र (न्यूनतम आयु 18 वर्ष), शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र

अगर आप भी कंप्यूटर सम्बन्धित कार्य करना जानते है तो आप भी अपने गांव या शहर में कम बजट में ई मित्र के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है

आवेदक के पास SSO ID (जिसमें मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक), email, वेरीफाइड मोबाइल नंबर, होना चाहिए

कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर ,वेब कैमरा, फिंगरप्रिंट डिवाइस, स्कैनर, स्पीकर माइक्रोफोन, इंटरनेट की सुविधा, पावर बैकअप यूपीएस, ऑफिस सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर, एंटीवायरस

अनिवार्य कंप्यूटर सामग्री

ईमित्र देने के लिए अलग-अलग कंपनी रजिस्टर्ड होती है, जिसे LSP कहा जाता है| सभी दस्तावेज  एलएसपी को ईमेल/Whatsapp से भेज सकते है, एलएसपी द्वारा आवेदक का ऑनलाइन फॉर्म  भरा जाता है

 Open new e-mitra shop

ईमित्र किओस्क के बाहर का  ब्रांडेड बैनर (3 * 5) और ईमित्र न्यू रेट लिस्ट (3 * 5) का चस्पा होना चाहिए जिसमें ई मित्र का नाम, ईमित्र धारक की ईमेल आईडी, टोल फ्री नंबर, विभाग की ईमेल आईडी, होना आवश्यक है

 Open new e-mitra shop

जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, पेन कार्ड, सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाना आदि।

ईमित्र द्वारा प्रदत सेवाएं

महाविद्यालय/ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म फिल करना, पानी, बिजली, टेलीफोन इत्यादि के बिल भुगतान, सभी प्रकार के रिचार्ज इत्यादि

ईमित्र द्वारा प्रदत सेवाएं