Online Registration of New eMitra | नया ईमित्र लेने हेतु पंजीकरण

नया ई-मित्र (New eMitra Rajasthan) लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज, अनिवार्य कम्प्यूटर सामग्री, दुकान की साइज इत्यादि के बारे में जानकारी और कैसे पंजीकरण/ Online Registration / Apply करवाया जा सकता  है| 

अनिवार्य योग्यता (Eligibility for New eMitra Apply Rajasthan)
  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आवेदक कम से कम दसवी (10) पास होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास एस.एस.ओ. आई.डी. होनी चाहिए (एस.एस.ओ. आई.डी. में आवेदक के आधार नम्बर और मोबाईल नम्बर जुड़े हुये होना आवश्यक है)
अनिवार्य दस्तावेज (Required Documents for New eMitra Rajasthan)–
  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. जन-आधार कार्ड
  4. मूलनिवास / वोटर कार्ड / राशन कार्ड में से कोई एक
  5. बैंक खाते की पासबुक
  6. एक पासपोर्ट साईज फोटो
  7. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( न्यूनतम 10 वीं पास)
  8. जन्म तिथि संबंधी दस्तावेज (न्यूनतम 18 वर्ष आयु)
  9. पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र (छ: माह से अधिक पुराना नहीं हो)
  10. एस.एस.ओ. आई.डी. (SSO ID)
  11. ईमेल आई.डी. (Email ID)
  12. कियोस्क लोकेशन यदि निजी स्थान पर हो तो उससे सम्बन्धित दस्तावेज जैसे-लाईट / पानी (पिताजी / दादाजी के नाम से हो तो पिताजी/ दादी का आधार कार्ड संलग्न करें) इत्यादि बिल और कियोस्क लोकेशन यदि आवेदन के निजी स्थान पर ना हो तो किरायानामा ।
  13. वेरिफाइड मोबाइल नंबर
  14. एल. सी. पी.(LSP/ Local Service Provider)  द्वारा वेरिफाइड आवेदन
अनिवार्य कम्प्यूटर सामग्री (Computer Equipment for New eMitra Rajasthan)
  1. कम्प्यूटर / लेपटॉप (Computer/Laptop)
  2. प्रिन्टर (Printer)
  3. स्केनर (Scanner)
  4. फिंगर प्रिंट डिवाइस (Flinger Print Device)
  5. इन्टरनेट की सुविधा (Internet Facility)
  6. वेब कैमरा (Web Camera)
  7. स्पीकर माइक्रोफोन (Speaker, Microphone)
  8. पावर बैकअप-यू.पी.एस के 02 घंटे (UPS)
  9. आई.टी. साफटवेयर ऑफिस यूटिलिटी साफटवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, एन्टीवायरस (Antivirus)
भौतिक ढांचा दुकान (Physical Structure Shop for New eMitra)-
  1. ईमित्र कियास्क लेने हेतु दुकान (Shop) की साइज कम से कम 10 x 10 फुट होनी चाहिए।
  2. ईमित्र कियोस्क पर कम से कम 04 आदमी हेतु छायादार बैठक की व्यवस्था होनी
  3. ईमित्र कियोस्क के बाहर कॉ-ब्रांडेड बैनर (3×5 का) और रेट लिस्ट / eMitra new rate list (3×5 का) चस्पा होना चाहिए।
New eMitra नया ईमित्र emitra new registration online apply
नोट :- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में कॉ-ब्रांडेड बैनर (3x5) ई-मित्र सेन्टर के बाहर स्थायी रूप से लगा हुआ होना आवश्यक है। कॉ-ब्रॉडेड बैनर में निम्न सूचना अंकित होना आवश्यक है (कॉ-ब्रांडेड बैनर में ई-मित्र का नाम, ई-मित्र धारक का नाम ई-मित्र पता, मोबाईल नम्बर, कियोस्क कोड स्थानीय सेवा प्रदाता (LSP) का नाम, ई-मित्र धारक की ई-मेल आईडी, टोल फ्री नम्बर, विभाग की ई-मेल newemitra.helpdest@gmail.com, helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in) आईडी अंकित होना आवश्यक है| सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जारी नवीनतम रेट लिस्ट स्थाई रूप से ई-मित्र सेन्टर के अन्दर / बाहर (ई-मित्र कियोस्क पर आने वाले उपभोक्ताओं को स्पष्ट दिखाई दे) लगी होना आवश्यक है एवं ईमित्र के लोकेशन की जियो टेगिंग अनिवार्य है।

ई-मित्र देने के लिये अलग-अलग कंपनी (LSP / Local Service Provider) रजिस्टर्ड है| पहले आपको इन LSP  कांटेक्ट कर और LSP द्वारा बताये गये सभी सम्बन्धित दस्तावेज आप  LSP को ईमेल से भेज दे ताकि LSP द्वारा आपका फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सके| सभी LSP की सूची आप निम्न लिंक के माध्यम से देख सकते है|

emitra new co banner
emitra new rate list

Disclaimer

इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को दैनिक जीवन में काम आने वाली (सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा इन योजनाओं के लिये कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, के बारे में अवगत करवाना तथा तकनीकी अथवा गैर तकनीकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने का एक प्रयास मात्र है। समस्त जानकारियाँ वर्तमान समय के अनुसार एवं विश्लेषण के आधार पर दी जा रही है। भविष्य में इनमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप भी इन योजनाओं अथवा जानकारियों का स्वयं के स्तर पर भी विश्लेषण करें अथवा संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सुनिश्चित करें। इस वेबसाइट पर दी जा रही जानकारियों के आधार पर अगर किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है अथवा किसी प्रकार का वित्तीय या गैर वित्तीय नुकसान होता है तो हमारे वेबसाइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आपका सहयोग एवं सुझाव अपेक्षित है…

Picture of Needful Docs

Needful Docs

Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|