मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना राजस्थान (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana) MYSY से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे:- फॉर्म, योजना के बारे में, पात्रता, मिलने वाले लाभ, आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिये?, आवेदन कैसे करे? और कहाँ करें?, Helpdesk, MYSY Portal Website उपलब्ध हैं|
इस योजना के अन्तर्गत निम्न प्रकार के आशार्थी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगे-
बेरोजगारी भत्ता भुगतान योजनान्तर्गत पात्र प्रार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान निम्न प्रकार किया जायेगाः-
बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने अथवा स्वयं का रोजगार पाने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही किया जायेगा। यदि कोई लाभार्थी बिन्दु 6 के अनुसार अपात्र हो जाता है तो उसका भत्ता उसी दिनांक से बन्द कर दिया जायेगा।
बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय, जहां वह पंजीकृत है, ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्र / दस्तावेज ई-साईन कर अपलोड करने होंगे –
NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.