सरकारी कर्मचारी बीमा योजना Rajasthan Government Health Scheme / RGHS Hospital List / District wise Hospital List / Special Category Wise List / Govt Hospital List, RGHS Customer Care Number करने सम्बन्धित सारी जानकारी उपलब्ध है|
01 जुलाई 2021 से पात्र लाभार्थियों को इनडोर एवं डे-केयर चिकित्सा हेतु कैशलेस लाभ का शुभारंभ
सरकारी कर्मचारी बीमा योजना के लिये उपलब्ध अस्पताल की सूची (RGHS Hospital List Rajasthan) जाने :-
राज्य सरकार के माननीय मंत्री, विधायकगण / पूर्व विधायकगण, न्यायिक सेवा के सेवारत और सेवानिवृत न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवा के सेवारत अधिकारी व पेंशनर्स एवं राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी निकाय, बोर्ड, निगम आदि के अधिकारी, कर्मचारी तथा पेंशनर एवं उनके आश्रित परिजन योजना का लाभार्थी बन सकते है।
नहीं, सबसे पहने परिवार के सदस्य का नाम जन-आधार कार्ड में जुड़वाना होगा उसके बाद ही उस सदस्य को RGHS का लाभ मिल सकेगा, अत: जिन सदस्यों के नाम जन आधार कार्ड में नहीं है उनके नाम तत्काल ही जन आधार कार्ड में जुड़वा लेना चाहिए|
NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.