सरकारी कर्मचारी बीमा योजना Rajasthan Government Health Scheme / RGHS E-card / e card downlaod करने सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे : ऑनलाइन ई कार्ड कैसे डाउनलोड करे? (How to download RGHS E-card Online), RGHS Yojna Portal उपलब्ध है|
RGHS का फुल फॉर्म Rajasthan Government Health Scheme है| राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी/अधिकारी, राजनेता और रिटायर्ड कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए RGHS E-Card बनाए गए है|
Officer/ Employee अपनी SSO ID Login करे
Active Apps पर क्लिक करे और Search Option में Health या Rajasthan Government Health Scheme टाइप करे
Rajasthan Government Health Scheme आइकन पर क्लिक करे
Download RGHS E-Card पर क्लिक करे
इस पेज पर सभी सदस्यों की सूचना चेक कर ले और आवश्यकता होने पर आप Editing कर सकते है|
Print E-card बटन पर क्लिक करे|
इस पेज का प्रिंट कर आप अपना RGHS E-card प्रिंट कर सकते है|
राज्य सरकार के माननीय मंत्री, विधायकगण / पूर्व विधायकगण, न्यायिक सेवा के सेवारत और सेवानिवृत न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवा के सेवारत अधिकारी व पेंशनर्स एवं राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी निकाय, बोर्ड, निगम आदि के अधिकारी, कर्मचारी तथा पेंशनर एवं उनके आश्रित परिजन योजना का लाभार्थी बन सकते है।
नहीं, सबसे पहने परिवार के सदस्य का नाम जन-आधार कार्ड में जुड़वाना होगा उसके बाद ही उस सदस्य को RGHS का लाभ मिल सकेगा, अत: जिन सदस्यों के नाम जन आधार कार्ड में नहीं है उनके नाम तत्काल ही जन आधार कार्ड में जुड़वा लेना चाहिए|
NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.