RGHS Self Registration Rajasthan | सरकारी कर्मचारी बीमा योजना स्वयं पंजीयन

सरकारी कर्मचारी बीमा योजना Rajasthan Government Health Scheme / RGHS पोर्टल पर RGHS self registration  पंजीकरण करने सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे : कहाँ आवेदन करे? स्वयं आवेदन कैसे करे? (How to apply for RGHS self registration) आवेदन के लिये कौन-कौन से दस्तावेज चाहिये? (Documents for RGHS Registration Apply), ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे? (How to RGHS Registration Online), RGHS Yojna Portal उपलब्ध है| राजस्थान में सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों के लिये बीमा योजना प्रारम्भ की गई है| राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (Rajasthan Government Health Scheme) में सभी सरकारी अधिकारियो/ कर्मचरियों/ पेंशन धारकों का पंजीयन (RGHS Registration) 10 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है|  

Table of Contents

RGHS

RGHS परिचय

01 जुलाई 2021 से पात्र लाभार्थियों को इनडोर एवं डे-केयर चिकित्सा हेतु कैशलेस लाभ का शुभारंभ
  •  योजनान्तर्गत प्रदेश के लगभग 13.5 लाख परिवारों (लगभग 67.5 लाख लाभार्थी) को स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा
  • 01.01.2004 से नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को सामान्य बीमारी के लिये 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारी के लिए अतिरिक्त रू. 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा प्रति वर्ष प्रति परिवार ।
  •  दिनांक 01.01.2004 से नियुक्त हुए राज्य एवं स्वायत्तशासी संस्थानों के सेवारत कार्मिकों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी की निरन्तरता में पंजीयन पश्चात कैशलेस सुविधा का लाभ।
  •  राजकीय एवं निजी चिकित्सिालयों के माध्यम से सीजीएचएस वर्णित 1854 पैकेज दरों की उपलब्धता ।
  •  उपचार की आयुर्वेद होम्योपैथी, यूनानी और सिद्धा (आयुष) प्रणाली के अन्तर्गत चिकित्सा परामर्श ।
RGHS Introduction

सरकारी कर्मचारी बीमा योजना में पंजीयन (RGHS Rajasthan Online Steps) करने के लिये निम्न स्टेप्स फॉलो करे :-

RGHS Self Registration

Officer/ Employee अपनी SSO ID Login करे

SSO Dashboard select rghs icon

Active Apps पर क्लिक करे और Search Option में Health या Rajasthan Government Health Scheme टाइप करे

RGHS icon in Dashboard

Rajasthan Government Health Scheme आइकन पर क्लिक करे

REGISTER AS SERVING OFFICERS/ EMPLOYEE पर क्लिक करे

JAN AADHAAR नहीं होने पर NO चुने और IF YOU DO NOT HAVE JANADHAR ID CLICK HERE लिंक पर क्लिक करे और अपने जन आधार के नंबर प्राप्त करे|

जन आधार आई डी / नंबर टाइप कर CONTINUE बटन पर क्लिक करे और अपने परिवार की लिस्ट दिखाई देगी लिस्ट में से सरकारी OFFICERS/ EMPLOYEE को सेलेक्ट कर CONTINUE बटन पर क्लिक करे

EMPLOYEE ID टाइप कर VERIFY बटन पर क्लिक करे|

परिवार के सभी सदस्यों की सूचना भरे और CONTINUE बटन पर क्लिक करे|

परिवार में अगर कोई को सरकारी सेवा में होने पर is Govt. Employee चेक बॉक्स को अवश्य सेलेक्ट  और CONTINUE बटन पर क्लिक करे|

परिवार में अगर कोई को सरकारी सेवा में होने पर is Govt. Employee चेक बॉक्स को अवश्य सेलेक्ट  और CONTINUE बटन पर क्लिक करे|

आपका RGHS Registration पुरा हो जायेगा|

RGHS Registration पुरा होने का मेसेज आपके Registered मोबाइल पर आयेगा|

Any Help RGHS write a mail to :

General Assistance : helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in
For Pensioners : helpd.pensioner.rghs@rajasthan.gov.in
For Serving Employees : helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in

RGHS any Help Toll Free Number :

181

RGHS Hospital List

All Government Hospital of Rajasthan

RGHS Ayurveda Store List

RGHS Pharmacy List

FAQ RGHS

राज्य सरकार के माननीय मंत्री, विधायकगण / पूर्व विधायकगण, न्यायिक सेवा के सेवारत और सेवानिवृत न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवा के सेवारत अधिकारी व पेंशनर्स एवं राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी निकाय, बोर्ड, निगम आदि के अधिकारी, कर्मचारी तथा पेंशनर एवं उनके आश्रित परिजन योजना का लाभार्थी बन सकते है।

  • जन आधार
  • SSO ID
  • Employee ID or PPO Number

नहीं, सबसे पहने परिवार के सदस्य का नाम  जन-आधार कार्ड में जुड़वाना होगा उसके बाद ही उस सदस्य को RGHS का लाभ मिल सकेगा, अत: जिन सदस्यों के नाम जन आधार कार्ड में नहीं है उनके नाम तत्काल ही जन आधार कार्ड  में जुड़वा लेना चाहिए|

Leave Your Comment

Needful Docs logo
Needful Docs

NeefulDocs is a leading website striving to provide the best documents regarding information and guideness.