Farm Pound Construction Program फार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी जैसे – आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिये (Required Needful documents for Farm Pound (Khet Talai) Construction Program), खेत तलाई निर्माण योग्यता (Eligibility for Farm Pound), खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम आवेदन कैसे करे (How to Apply Farm Pound Construction Program), खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम मिलने वाला लाभ (How to get benifits of Khet Talai), Rajasthan Aggricluture Portal सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करे|

Farm Pound Construction Program (खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम)
परिचय
कच्चे फार्म पौण्ड निर्माण पर कुल अनुदान लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रू. 63000/- जो भी कम हो, एवं प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड निर्माण पर कुल अनुदान लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रू. 90000/- जो भी कम हो देय होगा।
योग्यता
फार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण योजना लाभ लेने के लिये निम्न योग्यता आवश्यक है :-
कृषक के नाम पर स्वामित्व
न्यूनतम कृषि योग्य जोत भूमि आधा हैक्टेयर (0.3 है)
लाभार्थी को देय लाभ
कच्चे फार्म पौण्ड निर्माण पर कुल अनुदान लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रू. 63000/- जो भी कम हो, एवं प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड निर्माण पर कुल अनुदान लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रू. 90000/- जो भी कम हो देय होगा।
*लाभार्थी को मिलने वाली वित्तीय सहायता का भुगतान एक किस्त में डीबीटी माध्यम (Direct Benefit Transfer) के द्वारा कृषक के बैंक खाते में किया जाता है|
आवश्यक दस्तावेज
फार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण कार्यक्रम के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
आधार कार्ड की प्रति*
बैंक पासबुक की प्रति*
पासपोर्ट साइज फोटो*
जमाबंदी की प्रति*
आवेदन कैसे करें
आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|