PradhanMantri Krishi Sinchai Yojana – Diggy Nirman Program / प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – डिग्गी निर्माण कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी जैसे – आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिये (Required Needful documents for Diggy Nirman Program), डिग्गी निर्माण कार्यक्रम के लिये योग्यता (Eligibility for Diggy Nirman Programme), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिये आवेदन कैसे करे (How to Apply PradhanMantri Krishi Sinchai Yojna), डिग्गी निर्माण कार्यक्रम से मिलने वाला लाभ (How to get benifits of Diggy Nirman Programme), Rajasthan Aggricluture Portal सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करे|

खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम के आवेदन की प्रक्रिया जाने
PradhanMantri Krishi Sinchai Yojana – डिग्गी निर्माण कार्यक्रम
परिचय
जल के समुचित उपयोग एवं सिंचित क्षेत्र की वृद्धि हेतु नहरी क्षेत्र में कृषको द्वारा डिग्गी निर्माण पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत पक्की डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रुपयें 350/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता तथा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रुपयें 100/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता अथवा अधिकतम रूपये 2.00 लाख, जो भी कम हो अनुदान देय होगा।
योग्यता
PradhanMantri Krishi Sinchai Yojana / प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – डिग्गी निर्माण कार्यक्रम के लिए निम्न योग्यता आवश्यक है :-
कृषक के पास न्यूनतम 0.5 हैक्टेयर सिंचित कृषि योग्य भूमि (नहरी क्षेत्र जहॉ सिंचाई बारी स्वीकृत हो) होना आवश्यक है।
लाभार्थी को देय लाभ
जल के समुचित उपयोग एवं सिंचित क्षेत्र की वृद्धि हेतु नहरी क्षेत्र में कृषको द्वारा डिग्गी निर्माण पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत पक्की डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रुपयें 350/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता तथा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रुपयें 100/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता अथवा अधिकतम रूपये 2.00 लाख, जो भी कम हो अनुदान देय होगा।
*लाभार्थी को मिलने वाली वित्तीय सहायता का भुगतान एक किस्त में डीबीटी माध्यम (Direct Benefit Transfer) के द्वारा कृषक के बैंक खाते में किया जाता है|
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – डिग्गी निर्माण कार्यक्रम के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्न दस्तावेज आवश्यक है :-
जमाबंदी की प्रति*
बैंक की पासबुक/चैक की प्रतिलिपि *
आधार कार्ड की प्रति*
पासपोर्ट साइज फोटो*
आवेदन कैसे करे
आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|