नया आधार कार्ड ( New Aadhar Card ) से सम्बन्धित सारी जानकारी हिंदी में जैसे : नया आधार कार्ड बनवाने के लिये कौन-कौन से दस्तावेज (Documents) आवश्यक है? कहाँ और कैसे आवेदन करे पूरा प्रोसेस, (How and where to apply for new aadhar card), ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे (How to book appointment for new aadhaar card), स्टेटस चेक और डाउनलोड प्रोसेस, पीवीसी कार्ड को घर मंगवाने तक प्रोसेस, Aadhaar Card Helpline Number, email address, UIDAI Portal / Website उपलब्ध है|

New Aadhar Needful Documents
नया आधार कार्ड (New Aadhaar Card Apply) बनवाने के लिए फोटो युक्त (पहचान का प्रमाण / Proof of Identity ) एवं पते वाले (पते का प्रमाण / Proof of Address) दोनों से एक-एक दस्तावेज (New Aadhar Card Documents) आवश्यक है :-
पहचान का प्रमाण / Proof of Identity
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- राशन/ पीडीएस फोटो कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो पहचान पत्र/ पीएसयू द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- नरेगा जॉब कार्ड
- मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थानों द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- हथियार लाइसेंस
- फोटो बैंक एटीएम कार्ड
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- पेंशनभोगी फोटो कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड
- डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला पता कार्ड
- एक लेटरहेड पर तहसीलदार / राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो सहित पहचान का प्रमाण पत्र
- संबंधित राज्य/ संघ राज्य-क्षेत्रों की सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी दिव्यांगता पहचान पत्र/दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाणपत्र
- भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड
- मान्यताप्राप्त आश्रय गृह या अनाथालय आदि के अधीक्षक/ वार्डन / मैट्रन/ संस्थान प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र
- लेटरहैड पर सांसद या विधायक या सदस्य विधान परिषद या नगर पालिका पार्षद द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र
- ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
- नाम परिवर्तन के लिये राजपत्र अधिसूचना
- फोटोयुक्त विवाह प्रमाणपत्र
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड
- माध्यमिक विद्यालय छोड़ने की प्रमाणपत्र बुक, जिसमें अभ्यर्थी का फोटो लगा हो
- फोटोयुक्त अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र
- नाम और फोटो सहित स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र/ स्कूल से स्थानांतरण का प्रमाणपत्र (टीसी)
- स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी स्कूल अभिलेख का उध्दरण (School Record) जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो इंगित हो
- नाम और फोटो वाली बैंक की पासबुक
- संस्थान प्रमुख से हस्थाक्षरित मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम और फोटो की पहचान वाला प्रमाणपत्र
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया फोटो, नाम, डीओबी और UIDAI मानक प्रमाण पत्र
पते का प्रमाण / Proof of Address
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
- डाक घर खाता विवरण/ पासबुक
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो पहचान पत्र/ पीएसयू द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- बिजली का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
- पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
- संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी न हो)।
- क्रेडिट कार्ड विवरण (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
- बीमा पॉलिसी
- लेटरहैड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र
- लेटरहैड पर पंजीयन कंपनी द्वारा जारी हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र
- लेटरहैड पर मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र या मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पते सहित फोटोयुक्त पहचान पत्र
- नरेगा जॉब कार्ड
- हथियार लाइसेंस
- पेंशनभोगी कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- किसान पासबुक
- सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड
- लेटरहैड पर सांसद या विधायक या सदस्य विधान परिषद या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र
- ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
- आयकर निर्धारण आदेश
- वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
- पंजीकृत बिक्री/ पंजीकृत पट्टा/ पंजीकृत किराया अनुबंध (किरायानामा)
- डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला पता कार्ड
- राज्य सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त जाति और निवास प्रमाणपत्र
- संबंधित राज्य/ संघ राज्य-क्षेत्रों की सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी दिव्यांगता पहचान पत्र/दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाणपत्र
- गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
- पति/ पत्नी का पासपोर्ट
- माता/पिता का पासपोर्ट (अवयस्क के मामले में)
- केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आवास आबंटन पत्र (3 वर्ष से अधिक पुराना न हो)
- सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र, जिसमें नाम एवं पते का उल्लेख हो
- भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड
- मान्यताप्राप्त आश्रय गृह या अनाथालय आदि के अधीक्षक/ वार्डन / मैट्रन/ संस्थान प्रमुख द्वारा उनके लेटरहैड पर प्रमाणपत्र
- लेटरहैड पर नगरपालिका पार्षद द्वारा जारी फोटोयुक्त पता प्रमाणपत्र
- मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र
- फोटोयुक्त एसएसएलसी बुक
- विद्यालय का पहचान पत्र
- नाम और पता सहित स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र/ स्कूल से स्थानांतरण का प्रमाणपत्र (टीसी)
- नाम, पता और फोटो के साथ स्कूल प्रमुख द्वारा जारी स्कूल अभिलेख का उध्दरण (School Record)
- संस्थान प्रमुख से हस्ताक्षरित मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम और फोटो की पहचान वाला प्रमाणपत्र
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया फोटो, नाम, डीओबी और UIDAI मानक प्रमाण पत्र
New Aadhar book appointment Click Here
नोट : सहायक दस्तावेजों में प्रार्थी का नाम होना चाहिए, फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं हैं, (New Aadhar Card Documents) मूल दस्तावेज स्कैन कर आपको वापस दे दिए जाते हैं और आवेदक को आधार नामांकन केन्द्र पर जाना आवश्यक है|
आधार कार्ड का स्टेटस चेक का पूरा प्रोसेस देखें
नोट : New Aadhar Card Apply करने के बाद आवेदन प्रोसेस पूरा होने में 2 दिन से 90 दिन तक लग सकते है|