NSE Aadhaar Exam, के बारे में सारी जानकारी जैसे एनएसइ आधार एग्जाम क्या होता है? Exam के लिये पात्रता और योग्यता क्या आवश्यक है? NSE exam online apply के लिये कैसे आवेदन करे? UIDAI Aadhaar Exam for Aadhaar Operator or Supervisor का पूरा प्रोसेस उपलब्ध है|

आधार नामांकन केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास Aadhar Operator or Supervisor Certificate होना आवश्यक है| आधार एग्जाम ( NSE Aadhar Exam ), NSEIT (National Stock Exchange for Information and Technology) के द्वारा आयोजित परीक्षा होती है, जिसे पास करने के उपरांत आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर बना जा सकता है और आधार नामांकन केंद्र ओपन किया जा सकता हैं|
NSE Aadhar UIDAI Exam के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि 18 वर्ष से अधिक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है साथ ही आधार में आवेदक का सारी जानकारी नाम, जन्मतिथि सभी सही होना अति आवश्यक है|
NSE Aadhaar UIDAI Exam Online Apply Instructions
बुकिंग परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश 1. अपना पंजीकरण केवल तभी करें जब आप यूआईडीएआई के किसी सक्रिय रजिस्ट्रार/नामांकन एजेंसी द्वारा प्रायोजित हों। 2. साथ ही, आवेदक को परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रार/नामांकन एजेंसी से प्राप्त मूल प्राधिकार पत्र साथ लाना होगा अन्यथा उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। 3. गलत रजिस्ट्रार/नामांकन एजेंसी संयोजन और एक ही मोबाइल नंबर/ईमेल-आईडी के साथ कई पंजीकरणों के साथ पंजीकरण करने का प्रयास करने वाले आवेदक को स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाता हैं। 4. यदि कोई व्यक्ति आवेदक का प्रतिरूपण करता है और परीक्षा में शामिल होता है तो दोनों उम्मीदवारों को स्थायी रूप से वंचित कर दिया जाएगा। 5. किसी भी प्रकार के अनाचार में संलिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाती हैं। 6. ऐसे उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क जब्त कर लिया जाएगा।

NSE Aadhaar UIDAI Exam Online Apply Instructions
आवेदन कैसे करें– ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
(1) अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर उनके आधार के साथ जुडे होने चाहिये, क्योंकी उनका सत्यापन वन टाईम पासवर्ड के उपयोग द्वारा किया जाता है।
(2) उम्मीदवार को, परीक्षा के दिन सत्यापन के लिए ई-आधार और ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करने से पूर्व अपने नवीनतम फोटो को आधार में अपडेट करा लेना चाहिये।
(3) उम्मीदवार को सत्यापन के प्रयोजनार्थ https://eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड किये गए ई-आधार की नवीनतम प्रति और नवीनतम फोटोग्राफ वाला आधार पत्र एवं प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होता है। प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता में या ई-आधार/आधार पत्र पर छपे फोटोग्राफ और उपस्थित उम्मीदवार से मिलान न होने की स्थिति में, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।
(4) दिये गए लिंक https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar से “ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल” डाउनलोड करें और अपनी पसंद का “शेयर कोड” चुन सकते हैं।
(5) निम्नलिखित लिंक पर ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल को अपलोड करने तथा शेयर कोड, वर्चुअल आईडी और आधार के अनुसार मोबाइल नंबर प्रदान करने के द्वारा ‘‘नया उपयोगकर्ता’’ का सजृन करें – https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction.action.
(6) ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल के सफलतापपूर्वक सत्यापन और अभ्यर्थी द्वारा आधार के अनुसार पंजीकृत मोबाइल का नंबर दर्ज करने के उपरांत, अभ्यर्थी के मोबाइल
नंबर पर एक ‘’ओटीपी’’, उनके पंजीकरण की पुष्ठी और अभ्यर्थी की ऑफलाइन सूचना के उपयोग हेतु एनएसईआईटी लिमिटेड को अपनी सहमतत प्रदान करने के लिये भेजा जाता है।
(7) पंजीकरण आईडी और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेजा जाता है। डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को पहली बार लॉग इन करने के दौरान परिवर्वतित किया जाना होता है। अभ्यर्थियों को प्रमाणन परीक्षा में उपस्थित होनेऔर एनएसईआईटी पंजीकरण पोटिल पर अपना ब्योरा देखने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और नये पासवर्ड को ध्यान में रखना होता है।
(8) पंजीकरण आईडी और नये पासवर्ड के उपयोग द्वारा लॉर्गन करने के उपरांत, अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में पहले से भरी गयी अपनी ‘’ऑफलाइन आधार जानकारी’’ को देख सकते है। अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यताओं, प्रमाणन कार्य, पसंदीदा परीक्षा केंद्र, नामांकन एजेंसी कोड का चयन करना होता है तथा आवेदन फॉर्म जमा करना होता है।
(9) आवेदन फॉर्म के जमा करने के उपरांत, अभ्यर्थी को ‘’भुगतान टैब’’, जिसमें निम्नलिखित दो विकल्प होंगे, पर क्लिक करना होता है –
ऑनलाइन भुगतान (नये उपयोगकर्ता के लिए लागू)
पहले से प्रदत्त (ऐसेअभ्यर्थियों के लिए लागू, जिन्होंने पूर्व में शुल्क अदा कर दिया, किन्तु उनके भुगतान की वैधता अर्थात् 180 दिनों तथा किसी नामांकन एजेंसी/रजिस्ट्रार द्वारा सभी वैध ऑनलाइन बल्क भुगतान तक उनकी परीक्षा निर्धारित नहीं हुई है)
(10) भुगतान के सफलतापूर्वक स्वीकार किये जाने पर, अभ्यर्थी को वास्तविक प्रमाणन परीक्षा को समझने और उसका अनुभव करने के लिए ‘’मॉक परीक्षा’’ देनी चाहिए। सीट बुकिंग पृष्ठ भी सक्रिय हो जाता है, जिसमें अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा स्लॉट बुक कर सकते हैं तथा अपनी बुकिंग की पुष्ठी कर सकते हैं।
(11) प्रवेश पत्र में, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता, महत्वपूर्ण प्वाइंट और भुगतान ब्योरा जैसे सभी विवरण होते है, जिनसे अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है। सत्यापन के प्रयोजनार्थ, अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन ‘ई-आधार’ की इस नवीनतम प्रति/ प्रिन्टआउट को प्रवेश पत्र के साथ लानी चाहिए।
(12) वापसी की कोई नीति नहीं – एक बार भुगतान की गयी राशि को वापस नहीं किया जाता है। भुगतान में किसी विफलता के मामले में, वापसी या नवीन भुगतान के संबंध में कृपया uidai_admin@nseit.com को लिख सकते है।
(13) शुल्क की वैधता – प्रमाणन शुल्क, भुगतान करने की तिथि से180 दिनों की अवधि तक वैध है।
(14) ऑनलाइन शुल्क भुगतान के 15 दिनों के उपरांत पसंदीदा परीक्षा केंद्र में स्लॉट उपलब्ध न होने की स्थिति में, अभ्यर्थी को स्लॉट में बढोतरी एवं आबंटन के लिए अपनी पंजीकरण
आईडी के साथ uidai_admin@nseit.com को एक ईमेल भेजनी चाहिए या (https://uidai.gov.in/contact-support/contact-directory/uidaiheadquarter/training,-testing-certification-division.html) पर प्रशिक्षण, परीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रभाग, यूआईडीएआई मुख्यालय से संपर्क करना चाहिए।
(15) बल्क ऑनलाइन भुगतान, बल्क ऑनलाइन पंजीकरण और बल्क ऑनलाइन कार्यक्रम- निर्धारण के लिए , अनुरोधकर्ता एजेंसी/ रजिस्ट्रार द्वारा (https://uidai.gov.in/contactsupport/contact-directory/uidai-headquarter/training,-testing-certificationdivision.html) पर प्रशिक्षण, परीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रभाग, यूआईडीएआई मुख्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
(16) किसी अन्य प्रश्न के लिए, अभ्यर्थी नीचे दिए गए संपर्क नंबर 022-42706500 पर प्रात: 9:30 से सायं सायं 6:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार) संपर्क कर सकते हैं अथवा uidai_admin@nseit.com को लिख सकते हैं।