CM Special Qualified Person Pension | विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना (CM Special Qualified Person Pension Scheme Rajasthan) से सम्बन्धित जानकारी जैसे फॉर्म (Form), पात्रता (Eligibility), लाभ (Benefits), आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज (Needful / Required Documents) कौन-कौन से चाहिये, आवेदन कहाँ करे (Where to Apply), कैसे आवेदन करे (How to Apply Online), स्टेटस जाने (Check Status), पेंशन खाता में आयी या नहीं (Check Pension Account), अपने क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची (Beneficiary List of our area), RajSSP Portal Website सारी जानकारी प्राप्त करे|

Special Qualified Person Pension Form Online Rajasthan RajSSP विशेष योग्यजन पेंशन योजना

 विशेष योग्यजन पेंशन योजना  के आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  1. आधार कार्ड*
  2. जन-आधार कार्ड*
  3. आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो*
  4. मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी)
  5. बैंक पासबुक*
  6. आवेदन फॉर्म* 
  7. आय प्रमाण पत्र*

Special Qualified Person Pension Form Download

विशेष योग्यजन पेंशन योजना

  • किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक
  • प्राकृतिक रूप से बोने - 3 फीट 6 इंच से कम
  • हिजड़ापन से ग्रसित

रु.60000/-

  • 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000
  • 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500
Special Qualified Person Pension Online Rajasthan

Disclaimer

इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को दैनिक जीवन में काम आने वाली (सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा इन योजनाओं के लिये कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, के बारे में अवगत करवाना तथा तकनीकी अथवा गैर तकनीकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने का एक प्रयास मात्र है। समस्त जानकारियाँ वर्तमान समय के अनुसार एवं विश्लेषण के आधार पर दी जा रही है। भविष्य में इनमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप भी इन योजनाओं अथवा जानकारियों का स्वयं के स्तर पर भी विश्लेषण करें अथवा संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सुनिश्चित करें। इस वेबसाइट पर दी जा रही जानकारियों के आधार पर अगर किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है अथवा किसी प्रकार का वित्तीय या गैर वित्तीय नुकसान होता है तो हमारे वेबसाइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आपका सहयोग एवं सुझाव अपेक्षित है…

Gargi Puraskar Scheme | गार्गी पुरुस्कार योजना राजस्थान

Update Gender Aadhaar Card | आधार कार्ड में लिंग अपडेट करवाना

Update Name in Aadhaar Card | आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करवाना

UTP Plus Soft VC Tool Download | सॉफ्ट वीसी सॉफ्टवेयर डाउनलोड

Ration Card Delete Member | राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटवाना

New Electricity Connection for Home | नया घरेलू बिजली कनेक्शन लेना

HDVC Pro Connect Soft VC using Android Phone | मोबाइल से सॉफ्ट वीसी

Correction in Electricity Bill | बिजली बिल में संशोधन करवाना

Passport Renewal | पासपोर्ट नवीनीकरण करवाना

PMFBY (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna) | प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना

Animal Husbandry Department | पशुपालन विभाग

Revenue Department | राजस्व विभाग सम्बन्धित सेवायें

Team Viewer Download | टीम व्यूअर डाउनलोड

Pannadhay Jeevan Amrit Yojna | पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

Jan Aadhar Card Delete Member | जनआधार कार्ड सदस्य हटवाना

Silicosis Support Scheme | सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

Pradhan Mantri Awas Yojna | प्रधानमंत्री आवास योजना

Google Input Tool Download | गूगल इनपुट टूल डाउनलोड

CM Anuprati Scholarship Scheme | अनुप्रति छात्रवृत्ति योजना राजस्थान

error: Content is protected !!
Scroll to Top