Update Address in Aadhaar Card | आधार कार्ड में पता परिवर्तन करवाना

आधार कार्ड में पता परिवर्तन (Update Address in Aadhaar Card / UIDAI) से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे : आधार कार्ड में पता चेंज कैसे करवाये? (How to change address in Aadhaar Card), कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है (Update address  Aadhaar Card Documents), कहाँ पर आवेदन करे? (Where to apply Change Address UIDAI), आवेदन कैसे करे (How to Apply Edit Address in Aadhaar), ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे, Aadhaar Card Helpline Number, Change Address UIDAI Portal / Website उपलब्ध है| 

Update Change Edit Correction address in Aadhaar Card Aadhar UIDAI

Update Address in Aadhaar Card Documents

पता परिवर्तित या अपडेट करवाने (Edit Address Aadhaar Card) के लिए आधार कार्ड के साथ कोई एक सहायक दस्तावेज आवश्यक है:-

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
  3. डाक घर खाता विवरण/ पासबुक
  4. राशन कार्ड
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. सरकारी फोटो पहचान पत्र/ पीएसयू द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  8. बिजली का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  9. पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  11. संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी न हो)।
  12. क्रेडिट कार्ड विवरण (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  13. बीमा पॉलिसी
  14. लेटरहैड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र
  15. लेटरहैड पर पंजीयन कंपनी द्वारा जारी हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र
  16. लेटरहैड पर मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पत्र या मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पते सहित फोटोयुक्त पहचान पत्र
  17. नरेगा जॉब कार्ड
  18. हथियार लाइसेंस
  19. पेंशनभोगी कार्ड
  20. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  21. किसान पासबुक
  22. सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड
  23. लेटरहैड पर सांसद या विधायक या सदस्य विधान परिषद या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र 
  24. ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया द्वारा जारी फोटो पहचान वाला प्रमाणपत्र  (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) 
  25. आयकर निर्धारण आदेश
  26. वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  27. पंजीकृत बिक्री/ पंजीकृत पट्टा/ पंजीकृत किराया अनुबंध (किरायानामा)
  28. डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला पता कार्ड
  29. राज्य सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त जाति और निवास प्रमाणपत्र
  30. संबंधित राज्य/ संघ राज्य-क्षेत्रों की सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी दिव्यांगता पहचान पत्र/दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाणपत्र
  31. गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो)
  32. पति/ पत्नी का पासपोर्ट
  33. माता/पिता का पासपोर्ट (अवयस्क के मामले में)
  34. केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आवास आबंटन पत्र (3 वर्ष से अधिक पुराना न हो)
  35. सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र, जिसमें नाम एवं पते का उल्लेख हो
  36. भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड
  37. मान्यताप्राप्त आश्रय गृह या अनाथालय आदि के अधीक्षक/ वार्डन / मैट्रन/ संस्थान प्रमुख द्वारा उनके लेटरहैड पर प्रमाणपत्र 
  38. लेटरहैड पर नगरपालिका पार्षद द्वारा जारी फोटोयुक्त पता प्रमाणपत्र
  39. मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र
  40. फोटोयुक्त एसएसएलसी बुक
  41. विद्यालय का पहचान पत्र
  42. नाम और पता सहित स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र/ स्कूल से स्थानांतरण का प्रमाणपत्र (टीसी)
  43. नाम, पता और फोटो के साथ स्कूल प्रमुख द्वारा जारी स्कूल अभिलेख का उध्दरण (School Record) 
  44. संस्थान प्रमुख से हस्ताक्षरित मान्यताप्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम और फोटो की पहचान वाला प्रमाणपत्र
  45. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया फोटो, नाम, डीओबी और UIDAI मानक प्रमाण पत्र 

नोट : सहायक दस्तावेजों में प्रार्थी का नाम होना चाहिए, फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं हैं, मूल दस्तावेज स्कैन कर आपको वापस दे दिए जाते हैं और आवेदक को आधार नामांकन केन्द्र पर जाना आवश्यक है|

Update Address in Aadhaar Card Forms

Aadhar Card Helpline Number / Toll Free : 1947

UIDAI Help Desk : help@uidai.gov.in

Disclaimer

इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को दैनिक जीवन में काम आने वाली (सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा इन योजनाओं के लिये कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, के बारे में अवगत करवाना तथा तकनीकी अथवा गैर तकनीकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने का एक प्रयास मात्र है। समस्त जानकारियाँ वर्तमान समय के अनुसार एवं विश्लेषण के आधार पर दी जा रही है। भविष्य में इनमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप भी इन योजनाओं अथवा जानकारियों का स्वयं के स्तर पर भी विश्लेषण करें अथवा संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सुनिश्चित करें। इस वेबसाइट पर दी जा रही जानकारियों के आधार पर अगर किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है अथवा किसी प्रकार का वित्तीय या गैर वित्तीय नुकसान होता है तो हमारे वेबसाइट की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आपका सहयोग एवं सुझाव अपेक्षित है…

Needful Docs

Needful Docs

Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|

Palanhar Yojna Rajasthan | नये पालनहार योजना के लिये आवेदन

Jan Aadhaar Card Family Transfer | जनआधार कार्ड से सदस्य ट्रान्सफर करवाना

Revenue Department | राजस्व विभाग सम्बन्धित सेवायें

Animal Husbandry Department | पशुपालन विभाग

Unemployment Allowance Application Rajasthan | बेरोजगारी भत्ता आवेदन

CM Senior Citizen Old Age Pension Scheme | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

Medical & Health Family Welfare | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण

CM Farmer Older Pension Scheme | लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

Rajasthan Co-Operative Dairy Federation Limited | को- ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड

NSE Aadhaar Exam for Operator or Supervisor

Silicosis Support Scheme | सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

Aadhaar Card Download | आधार कार्ड डाउनलोड करना

Permanent Driving License | स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस

Shubh Shakti Scheme Rajasthan | शुभ शक्ति योजना

Hospital Bed Availability Status of Rajasthan Check Online

Birth Certificate Application | जन्म प्रमाणपत्र आवेदन

MLUPY | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

Team Viewer Download | टीम व्यूअर डाउनलोड

MMCSBY Registration Self | चिरंजीवी बीमा योजना स्वयं पंजीयन

Ration Card Seeding | राशन कार्ड सीडिंग करवाना