राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojna) के लोगो डिजाइन (MMCSBY Logo Design) करने के लिये चिरंजीवी लोगो प्रतियोगिता (Chiranjivi Logo Design Contest) आयोजित की गई है| इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjivi Yojana) का लोगो डिजाइन कर सबमिट करना रहेगा| राज्य सरकार द्वारा प्रथम पुरुस्कार 1 लाख रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 75 हजार रूपये और तृतीय पुरुस्कार 50 हजार रूपये रखा गया है| चिरंजीवी लोगो प्रतियोगिता (Chiranjeevi Logo Competition) के लिये आप भी लोगो डिजाइन करके विभाग द्वारा दी गई वेबसाइट पर सबमिट कर सकते है और प्रथम / द्वितीय / तृतीय स्थान आने पर जीत सकते है – 1 लाख रूपये / 75 हजार रूपये / 50 हजार रूपये|
लोगो बनाते समय नीचे दिये गये निर्देशों का पालन अवश्य करे|
Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|