MMCSBY Mukhy Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojna / MMCSBY Rajasthan) से सम्बन्धित जानकारी जैसे : फॉर्म (Form), पात्रता (Eligibility), लाभ (Benefits), आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज (Needful / Required Documents) कौन-कौन से चाहिये, आवेदन कहाँ करे (Where to Apply), कैसे आवेदन करे (How to Online Apply), स्टेटस जाने (Check Status), पॉलिसी प्रिन्ट / प्रमाणपत्र (Policy Print Certificate),  health.rajasthan.gov.in Portal Website सारी जानकारी प्राप्त करे|

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये निम्न दस्तावेज आवश्यक है :-

  1. आधार कार्ड*
  2. जन आधार कार्ड/ जन आधार कार्ड रसीद/ भामाशाह कार्ड*
  3. मोबाइल नंबर (OTP के लिये)*

उपरोक्त दस्तावेज के साथ नजदीकी ईमित्र पर सम्पर्क करे या आप स्वयं SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है|

mmcsby Chiranjeevi Yojna registration चिरंजीवी योजना पंजीयन
चिरंजीवी बीमा योजना के अन्तर्गत 31 मई  तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये अन्यथा 1 अगस्त  2021 के बाद आपको लाभ मिल पायेगा|

नोट : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लघु, सीमान्त कृषक और संविदाकर्मी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| लाभार्थी अगर किसी भी श्रेणी में नहीं होने की स्थिति में मात्र 850 रूपये में अपने पुरे परिवार का एक साल के लिये बीमा करवा सकता है, इसके लिये कोई आयु और आय सीमा लागु नहीं है|

Chiranjeevi User Manual Download

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojna

MMCSBY Toll Free Number : 18001806127

Picture of Needful Docs

Needful Docs

Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|