Pannadhay Jeevan Amrit Yojna | पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना  (Pannadhay Jeevan Amrit Yojna) के आवेदन के लिये  निम्न दस्तावेज आवश्यक है :-

  1. आधार कार्ड*
  2. जन आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड*
  3. मृत्यु प्रमाण पत्र/ पोस्टमार्टम रिपोर्ट / विकलांगता प्रमाण पत्र*
  4. बैंक पासबुक*
  5. बीपीएल परिवार/ आस्था कार्ड *
  6. 18 से 59 वर्ष आयु
  7. आवेदन फॉर्म Download
Pannadhay Jeevan Amrit Yojna

Pannadhay Yojna Download

Pannadhay Jeevan Amrit Yojna

 ‘पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना’ (Pannadhay Yojna) के अन्‍तर्गत बीमित परिवार के मुखिया की मृत्‍यु होने पर 30 हजार रूपये तथा दुर्घटना मृत्‍यु की स्थिति में 75 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है। योजना में शारीरिक अपंगता होने पर भी सहायता राशि भुगतान करने का प्रावधान है। बीमित सदस्‍य के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के दो बच्‍चों को 100 रूपये प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष तिमाही आधार पर छात्रवृत्ति देने का प्रावधान भी इस योजना के अन्‍तर्गत है। पन्नाधाय योजनान्‍तर्गत बीमित परिवार के बीमित सदस्‍य की प्रीमियम राशि 100 रूपये प्रतिवर्ष का राज्‍य सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को भुगतान किया जायेगा।

Picture of Needful Docs

Needful Docs

Needful Docs द्वारा किसी कार्य को करवाने से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है|